Viral Video: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग हैरान रह गए हैं, वैसे तो कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमे हम देखते हैं की कैसे एक ही गाड़ी पर कितने लोग सवार होकर घूमने निकल जाते हैं, लेकिन यहां तो शाख बाइक पर अपने आठ लोगों के परिवार के साथ मेला देखने निकला था.
दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में ढाई मेला चल रहा है और इसी मेले को लेकर रूट डायवर्ट भी किया गया है, ऐसे यातायात को सुगम बनाने के लिए डायवर्जन के दौरान टीएसआई समेत पुलिसकर्मी तैनात किए गए.
एक बाइक पर बैठे 8 लोग
इसी बीच एक टीएसआई (TSI) ने एक बाइक पर बैठे आठ लोगों को देख कर रोक लिया, ये नजारा देखकर टीएसआई के साथ साथ वहां पर खड़ा हर कोई दंग रहे गया, बाइक सवार ने तीन बच्चे बाइक की टंकी पर बैठाए थे.
पत्नी पीछे बैठी थी और उनके पीछे तीन बच्चे बैठाए, इसके बाद पूरा परिवार बाइक से मेला देखने निकल पड़ा, और इस नज़ारे को देख कर तो ऐसा लग रहा था कि बाइक सवार को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं था.
बाइक पर घर का सामान भी दिखा
इस मामले में सबसे हैरानी की बात यह है कि बाइक पर बाल्टी, रजाई-गद्दा समेत कुछ सामान भी लटका हुआ था. यह बाइक कम चलता-फिरता मिनी हाउस ज्यादा लग रही है.
टीएसआई ने बाइक सवार को जागरूक किया कि छोटे-छोटे बच्चों और पत्नी को बाइक पर बैठाकर उनकी भी जान को खतरे में डाल रहे हो, टीएसआई ने बाइक सवार से कहा कि तुमने हैलमेट तक नहीं लगाया है.
बाइक सवार को किया सतर्क
बता दें टीएसआई ने सख्ती दिखाई तो बाइक पर बैठे छोटे-छोटे बच्चे टीएसआई को साॅरी बोलने लगे, किसी ने टीएसआई का बाइक सवार को जागरूक करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वहीं अब एक बाइक पर 8 लोगों के परिवार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस की बातों का भी बाइक सवार पर कोई असर होता नहीं दिखा.