Fengal Cyclone Alert: एक तरफ जहां उत्तर भारत में जहां ठंड का कहर जारी है, तो वहीं देश के दक्षिणी हिस्से में मौसम ने नई चिंता खड़ी कर दी है, बता दें बंगाल की खाड़ी में उठा फेंगल तूफान ( Fengal cyclone) आज चक्रवात का रूप ले लेगा.

वहीं चक्रवात अगले दो दिन में तमिलनाडु (Tamil Nadu) की तरफ बढ़ेगा. बंगाल की खाड़ी से उठे इस चक्रवात के कारण चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट, तिरुवल्लुर, कुड्डालोर, नागापटि्टनम में बारिश हो रही है.

तमिलनाडु पर पड़ेगा तूफ़ान का असर

फेंगल का असर कई राज्यों पर पड़ने वाला है. बहरहाल सबसे अधिक प्रभाव तमिलनाडु पर पड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए सरकारी में कमर कस ली है. मौसम विभाग का कहना है 75-80 Kmph की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

फिलहाल विमान देरी से पहुंच रहे हैं और 6 जिलों के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इसका असर तमिलनाडु के साथ आंध्र प्रदेश, केरल और पुडुचेरी में भी होगा. दिलचस्प बात है कि फेंगल चक्रवात का एक कनेक्शन सऊदी अरब से भी है.

क्या है तूफ़ान फेंगल का मतलब?

जैसा की इस तूफान का नाम “फेंगल” (Fengal) रखा गया है, फेंगल शब्द अरबी भाषा का शब्द है. इस चक्रवात को नाम दिया है सऊदी अरब बने. अरबी भाषा से लिए गए शब्द फेंगल का मतलब है, सांस्कृतिक पहचान और भाषाई परंपरा का मिश्रण है.

फेंगल शब्द कल्चर में विविधता को दर्शाता है. फेंगल शब्द सऊदी की तरफ से इसलिए दिया गया था ताकि वो अपनी विरासत और भाषा को दर्शा सके. इसी तरह दूसरे देश भी तूफानों के लिए नाम प्रस्तावित करते हैं.

विभाग ने चेतावनी दी है कि यह तूफान बुधवार को तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है, इसके प्रभाव से अगले दो दिनों में राज्य में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.