Priyanka Gandhi Oath: केरल के वायनाड से उपचुनाव जीत कर आईं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आज संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की, प्रियंका गांधी जब पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थी, तब उनके भाई राहुल और मां सोनिया भी वहां बतौर सांसद मौजूद थे.
प्रियंका गांधी ने ली शपथ
शपथ ग्रहण करने के बाद प्रियंका भी उन नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हो गईं, जिनके परिवार का एक न एक सदस्य संसद के किसी भी सदन का सदस्य है, इसके अलावा एक रोचक तथ्य यह भी है कि आज से संसद में बतौर सांसद तीनों सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगे।
सोनिया राज्यसभा की सदस्य हैं, जबकि राहुल और प्रियंका लोकसभा की सदस्य हैं. बता दें शपथ के इस दौरान उनके बेटे और बेटी रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा संसद पहुंचे थे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने उनके सांसद के तौर पर शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं.”
हाथ में संविधान की किताब लेकर पहुंची
बता दें कि जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का नाम पुकारा, वो हाथ में संविधान की किताब लेकर पहुंची और शपथ लीं. वायनाड में राहुल गांधी की खाली की गई सीट पर हुए वायनाड उपचुनाव में प्रियंका ने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. इस तरह आज से गांधी परिवार की तीन लोग संसद में दिखेंगे.
कांग्रेस नेता रवींद्र वसंतराव चव्हाण भी नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 5,86,788 वोटों के साथ जीतने के बाद लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ लीं, प्रियंका ने वायनाड सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के सत्यन मोकेरी को 4,10,931 वोटों के अंतर से हराया
कांग्रेस (Congress) पार्टी के गढ़ वायनाड में प्रियंका गांधी, भाजपा की नव्या हरिदास और सीपीआई के सत्यन मोकेरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था।