Maharashtra CM Face: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है, अब तक मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला नहीं हो पाया है, वहीं एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के अचानक अपने गांव जाने की खबरों ने अटकलों को और बढ़ा दिया है.
हालांकि, शिवसेना नेताओं ने उनके नाराज होने की खबरों को सिरे से खारिज किया है, इस बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) शनिवार की शाम तक कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
शपथ ग्रहण समाहरोह की तारीख
वहीं भले ही सीएम फेस का एलान न हुआ हो पर शपथग्रहण समारोह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, भाजपा सूत्रों के मुताबिक, 2 दिसंबर को भाजपा विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक अपने दल के नेता का चुनाव करेंगे.
इस बैठक के बाद 5 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. समारोह में पीएम मोदी (PM Modi) समेत बीजेपी के तमाम मुख्यमंत्रियों और अन्य दिग्गजों के जुटने की संभावना है.
इससे पहले की बैठक हुई थी रद्द
सूत्रों ने बताया कि किसको किसको क्या मंत्रालय मिलेगा ये तो तीनों पार्टियों के नेता तय करेंगे और आगे का फॉर्मूला भी तीनों दलों के नेता तय करेंगे. बता दें की इससे पहले शुक्रवार (29 नवंबर) को होने वाली महायुति की बैठक रद्द हो गई थी, जिसके बाद नई तारीख तय की गई.
सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद नहीं चाहते। शिंदे के करीबी संजय शिरसाट ने कहा, “एकनाथ शिंदे जैसे नेता के लिए डिप्टी सीएम का पद सही नहीं है, वह महायुति के संयोजक बन सकते हैं, विधायक भरतशेठ गोगावले ने कहा कि शिंदे गृह मंत्रालय पाने की कोशिश कर रहे हैं जैसा पहले देवेंद्र फडणवीस के पास था.