
Winter Session: आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में उस वक्त हंगामा मच गया जब कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने का दावा किया गया, इसको लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कांग्रेस सासंद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे से नोटों की गद्दी मिलने का दावा किया.
कांग्रेस सांसद की सीट पर नोटों की गद्दी
उन्होंने कहा कि कल सिक्योंरिटी चेक के दौरान सिंघवी की सीट के नीचे से नोट की गड्डी मिली. धनखड़ ने कहा कि सीट नंबर 222 से नोटों की गड्डी बरामद हुई. नोट मिलने का मामला बेहद गंभीर है.
बता दें कि धनखड़ ने सदन को जानकारी दी कि 5 दिसंबर को कार्यवाही स्थगित होने के बाद एक सीट से 500 के नोट की गड्डी मिली. गड्डी सीट नंबर 222 से मिली और यह सीट तेलंगाना से राज्यसभा के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट है. इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसा हो भी रहा है.
भाजपा ने बताया गंभीर मुद्दा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए जांच की मांग की. तेलंगाना से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) जाने-माने वरिष्ठ वकील भी हैं. अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस मामले में सफाई दी. उन्होंने कहा, ये नोटों की गड्डी मेरी नहीं है. मैं संसद में सिर्फ 500 रुपये लेकर पहुंचता हूं.
क्या बोले अभिषेक मनु सिंघवी
वरिष्ठ वकील ने कहा कि अगर इस तरह से सांसदों की सीट पर कुछ भी रखा जाने लगा, तो शायद उनकी सीट को लॉक रखना जरूरी हो जाएगा. इस बात की जरूरत पड़ जाएगी कि सांसद के बैठने की जगह को कांच के एनक्लोजर से बंद कर दिया जाए और उस एनक्लोजर की चाबी सांसद के पास ही रहने दी जाए.
इस पर विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा कर दिया. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि आप कह भी रहे हैं कि मामले की जांच चल रही है तो जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, ऑथेंटिसिटी नहीं हो जाती, तब तक आपको किसी का नाम नहीं लेना चाहिए.
कैश बरामदगी की घटना पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि कैश बरामदगी का मामला संसद की गरिमा से जुड़ा है. ये घटना संसद की गरिमा पर हमला है. मुझे भरोसा है कि मामले की निष्पक्ष और सही जांच होगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि क्या नोट बरामदगी के पीछे बड़ी साजिश तो नहीं?