
Parliament Winter Session 2024: दो दिन के अवकाश के बाद संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही फिर से बाधित हो गई है. वहीं आज संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा हफ्ता है.
जैसा की आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामें के आसार थे और ऐसा ही देखने को भी मिला, आज सोमवार सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया, जिस वजह से कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर देनी पड़ी.
कांग्रेस लगातार उठा रही ये मुद्दे
दरअसल, अभी तक लोकसभा में अडानी और संभल जैसे मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर रही थी, लेकिन अब भाजपा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर बड़े आरोप लगाए हैं. इसके अलावा विपक्ष चीन संबंधों के ‘संपूर्ण पहलू’ पर संसद में बहस की मांग कर रहा है.
संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही फिर से बाधित हो गई है. इससे पहले संसद परिसर में अडाणी मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए.
कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
बता दें कि लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और सहयोगी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया और के कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद इसे दोपहर 12 जबे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी अडाणी मामले में संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन के साथ खड़े रहे. उन्होंने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. हालांकि इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के 2 सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) और समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद शामिल नहीं हुए.