मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रदेश व्यापी आंदोलन कर रही है आप जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति रानी अग्रवाल के आवाहन पर आम आदमी पार्टी नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार (मुख्यमंत्री मोहन यादव) के कार्यकल के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा अपने संकल्प पत्र अनुसार कोई भी वादे पूर्ण नहीं किये गए.

आप का प्रदेश व्यापी आंदोलन

भाजपा हमेशा से महिलाओं को किसानो को युवाओं ठगते आ रही है, भाजपा ने पिछले वर्ष चुनाव में संकल्प पत्र जारी किया था, प्रदेश की भोली भाली जनता से झूठ बोला, बहुत सारे वादे किये परन्तु उन वादों को पूरा नहीं किया।

इसीलिए आज आम आदमी पार्टी सम्पूर्ण प्रदेश में भाजपा के झूठे संकल्प पत्र को जला रही है और प्रदेश की झूठी सरकार को याद दिला रही है की आपने जनता को झूठे वादे करके ठगा है, इसीलिए आपको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और जानता से माफी मांगना चाहिए।

बता दें कि इस आंदोलन में प्रदेश सह सचिव श्री योगेश साहू, आरटीआई विंग जिला अध्यक्ष श्री सीता सरन पांडे, जिला अध्यक्ष यूथ विंग श्री मयूर पटेल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री सुनील कहार जी, जिला उपाध्यक्ष श्री नानक राम पटेल, जी श्री आर एन गुप्ता जी, जिला संयुक्त सचिव श्री कासिम अली जी, धनी राम गौर, जी श्री कमलेश कुमार गढ़वाल, सुमेर सिंह प्रजापति, पूरन लाल, दीपक गोस्वामी, अमोद ठाकुर, सचिन ठाकुर, श्प्रेम मोर्या, श्री निक्की पटवा एवं अन्य साथी उपस्थित रहे.