
America: चैटजीपीटी (ChatGPT) डेवलप करने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी के पूर्व रिसर्चर और व्हिसलब्लोअर सुचीर बालाजी (Suchir Balaji) सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए हैं, OpenAI पर गंभीर सवाल खड़े करने वाले सुचीर बालाजी की मौत का पता सैन फ्रांसिस्को पुलिस को 26 नवंबर को चला, जोकि आज पूरी दुनिया के सामने आया.
26 वर्षीय बालाजी ने खुद दी जान?
वहीं ऐसी चर्चा है कि 26 वर्षीय बालाजी ने आत्महत्या की है, उनकी लाश बुकानन स्ट्रीट स्थित उनके फ्लैट पर मिली थी, सैन फ्रांसिस्को पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ नहीं मिली है और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने आत्महत्या की है.
उनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है, बालाजी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने नवंबर, 2020 से लेकर अगस्त, 2024 तक OpenAI के साथ काम किया था. बालाजी की मौत की पुष्टि उनकी पूर्व कंपनी OpenAI ने की है.
कंपनी ने की मौत की पुष्टि
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह दुखद खबर सुनकर हम स्तब्ध हैं और इस मुश्किल घड़ी में हम सुचिर के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. बता दें कि सुचीर बालाजी अपने दोस्तों से बातचीत नहीं कर रहे थे.
इसी के बाद उनके दोस्तों और सहकर्मियों को उनकी चिंता हुई और उन्होंने पुलिस को इस के बारे में जानकारी दी. सैन फ्रांसिस्को पुलिस 26 नवंबर को दोपहर 1 बजे के आसपास बालाजी के लोअर हाईट आवास पर पहुंची. अधिकारियों को फ्लैट में सुचीर का शव मिला.
OpenAI पर लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें सुचीर बालाजी ने मौत से तीन महीने पहले सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि OpenAI ने अमेरिका के कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है. ओपन एआई ने चैटजीपीटी बनाया है और इसको वैश्विक स्तर पर करोड़ों उपयोगकर्ताओं के साथ व्यापक व्यावसायिक सफलता हासिल हो रही है.
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने भी बालाजी की मौत की जानकारी वाली एक पोस्ट पर ‘हम्म’ लिखकर प्रतिक्रिया दी है, बता दें कि मस्क ने 2015 में सैम ऑल्टमैन के साथ मिलकर OpenAI की शुरुआत की थी, लेकिन फिलहाल दोनों के बीच विवाद चल रहा है.