MP Weather Update: इस बार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather) में जनवरी से भी ठंडा दिसंबर है, इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर देखने को मिल रहा है, सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) ने अपना सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. यहां रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के नीचे यानी 3.3 डिग्री पहुंच गया.

जानकारी के अनुसार, इससे पहले साल 1966 में रात का पारा इतना नीचे गया था. दिसंबर का पहला पखवाड़ा गुजरने के बाद कड़ाके की सर्दी का दौर और अधिक बढ़ गया है.

20 जिलों में जारी की चेतावनी

पिछले 8 दिन से एमपी में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है, जो 9वें दिन मंगलवार को भी चलेगी, मौसम विभाग ने भोपाल, जबलपुर समेत 20 जिलों में कोल्ड वेव यानी, शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है.

बता दें मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 20 से 25 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. वहीं, रात के न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट है.

इन जिलों में जारी शीतलहर का कहर

शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है. बीते 24 घंटे के मौसम पर नजर डालें तो प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. वहीं राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, पचमढ़ी, शाजापुर, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, मंडला और सिवनी में शीतलहर का जारी है.

ठंड से बदली गई स्कूलों की टाइमिंग

कड़ाके की ठंड की वजह से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है, प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. रविवार-सोमवार की रात में इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, यहां पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कुछ शहरों में शीतलहर और पाला का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें भोपाल, रायसेन और सीहोर जिले शामिल हैं.