FIR against Rahul Gandhi: संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर अब राजनीति तेज है. बीजेपी ने राहुल पर सांसदों को धक्का देने का आरोप लगाया है, आज संसद में हुई धक्का मुक्की में बीजेपी के दो सांसद जख्मी हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखी है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने एनडीए के बाकी नेताओं के साथ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं महिला सांसद ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाया है. इस धक्का कांड को लेकर बीजेपी और कांग्रेस, बीजेपी ने अपनी शिकायत में हत्या का प्रयास तक का आरोप राहुल गांधी पर लगाया गया है.
परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का मुक्की
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा, हमने राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसमें आज जो संसद में पूरा घटनाक्रम हुआ है उसकी जानकारी दी है. राहुल गांधी का जिस तरह का रवैया है उन्हें लगता है की वह कानून से ऊपर हैं. गांधी परिवार अपने आप को कानून से ऊपर समझता है.
बता दें कि बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इनको कानून के उल्लंघन की आदत है. उनकी धक्का-मुक्की में 2 सांसद गिरे और उनको चोट आई.
हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज
हत्या के प्रयास की धाराओं में शिकायत दी है. बीएनएस की धारा 109 के तहत शिकायत दी गई है. घटना के बाद भी राहुल गांधी का आहंकार नहीं टूटा और वो बिना सांसदों से मिले निकल गए. राहुल गांधी अपने आप को कानून से ऊपर समझते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने शारीरिक हमला और उकसाने का काम किया है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके दोनों सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वो चोटिल हो गए. हालांकि, राहुल ने इन आरोपों से इनकार किया है.
वहीं कांग्रेस (Congress) द्वारा भी शिकायत दर्ज कराए जाने पर ठाकुर ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. ये वही राहुल गांधी हैं जो अपनी ही सरकार में अपनी ही सरकार के ऑर्डिनेंस को फाड़ देते हैं. ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहब आंबेडकर का बार-बार अपमान किया.