जबलपुर गोल बाजार के शहीद स्मारक में नाबार्ड द्वारा अलग-अलग जिलों से आए हुए उत्पाद की प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु लगाए गए हैं जिसमें नरसिंहपुर का गुण एवं दालें मंडला की गोंड पेंटिंग एवं शहद छिंदवाड़ा का टेराकोटा मल्टीग्रेन आटा कोदो कुटकी की बिस्किट की कैंडी एवं हस्तशिल्प जबलपुर के जूट के बैग बांस की बनी चीजें फ्लावर ज्वेलरी जैसी चीजों की बिक्री हो रही है यह सभी सामान नाबार्ड के स्व सहायता समूह एवं एफपीओ द्वारा लगाए गए हैं

Join DV News Live on Telegram

In the Martyr’s Memorial of Jabalpur Gol Bazar, NABARD has put up for exhibition and sale of products from different districts, in which the qualities and pulses of Narsinghpur, Mandla’s Gond painting and honey, Chhindwara’s terracotta multigrain flour, Kodo Kutki’s biscuits, candy and handicrafts. Things like jute bags, bamboo things, flower jewelry are being sold in Jabalpur, all these things have been installed by NABARD’s self-help groups and FPOs.