
राहुल गांधी जी आपके सिपाहसलार और आप के लोगों के द्वारा, आपके द्वारा जिस प्रकार से हिंदुत्व का अपमान लगातार हो रहा है…..आपने कहा कि हिंदुत्व एक कुरूप चेहरा है उसके खिलाफ राहुल गांधी जी अभियान चला रहे हैं,अरे आपको इस देश को जवाब देना पड़ेगा,जिस हिंदुत्व के बल पर, जिस अध्यात्म के बल पर दुनिया इस भारत को सर्वश्रेष्ठ भारत के तौर पर नमस्कार करती है.
Join DV News Live on Telegram
आज दुनिया इस हिंदुत्व के जीवन पद्धति के आधार पर ही भारत की संस्कृति और उसको मानने का प्रयास करती है,लेकिन आप लगातार हिंदुत्व पर जो प्रहार करते हैं,हिंदुत्व का आपने जिस प्रकार से अपमान किया है,यह देश की जनता आपसे पूछना चाहती है.
आपको क्या अधिकार है,आप क्या हैं पहले तो आप यही बता दीजिए,आपके बारे में जनता जानना भी चाहती है कि आप क्या हैं.
आप केवल हिंदुत्व पर प्रहार करके अपने आप को जो अन्य जो लोग हैं इस भारत के अंदर तुष्टीकरण की राजनीति जो जीवन भर कांग्रेस ने की लगातार आप कर रहे हैं.
इसे देश जानता है, किसी प्रकार से ये देश आपके साथ नहीं खड़ा हो सकता है,लेकिन इसका जवाब देश आपसे जरूर मांग रहा है.