देवी सिंह राजपूत/सोनकच्छ देवास भोपाल स्टेट हाईवे पर 2 माह पहले ट्रक चालक व उसके दो साथियों के साथ देसी कट्टे के दम पर हुई लूट का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है , दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए दो मोबाइल व देसी कट्टा जब्त किया गया ,मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

एसडीओपी पी ए गोयल ने बताया कि 21 सितंबर को फरियादी दिलीप सिंह पिता अमृतलाल पासी उम्र 30 वर्ष निवासी अमिलिया तरहार थाना लालपुर जिला इलाहाबाद ट्रक नंबर यूपी 70 डी 46 51 में इंदौर से मूंग दाल व देवास से चना भरकर अपने साथियों प्रदीप व उमेश के साथ इलाहाबाद जा रहा था ,रात करीब 10 30 बजे भंवरासा टोल से करीब 5 से 7 किलोमीटर आगे सोनकच्छ की और तीन अज्ञात बदमाशों ने देसी कट्टे के दम पर मारपीट कर बंधक बनाकर दो मोबाइल व ₹3000 रुपए नगदी छीन कर ट्रक लूट लिया था.

Join DV News Live on Telegram

बदमाश ट्रक को आष्टा से होते हुए सुजालपुर सड़क पर गांव में ना के पास स्थित टोल पर से ले जा रहे थे तभी दिलीप सिंह ट्रक से कूद गया था जिसे देख कर टोल कर्मचारी इकट्ठा हो गए इसके बाद बदमाश ट्रक लेकर भाग गए और दो किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया और फरार हो गए पार्वती नगर आष्टा थाने की पुलिस ने जीरो पर लूट का प्रकरण दर्ज कर केस सोनकच्छ थाने पर ट्रांसफर किया था इसके बाद सोनकच्छ पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की मुखबिर की सूचना पर इंदर पिता दयाराम गुजर 29 वर्ष निवासी गांव पोलाय थाना अवंतीपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर एवं राकेश पिता ठाकुर प्रसाद खाती 29 वर्ष गांव देवली थाना अवंतीपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर को उनके निवास से गिरफ्तार किया.

पूछताछ की पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीसरे साथी शाकिर पिता सफीक खान निवासी सुजालपुर जिला शाजापुर के साथ मिलकर लूट करना कबूल किया मुख्य आरोपी साकिर खान अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है एक आरोपी हत्या के प्रकरण में जमानत पर दूसरे पर अपहरण दुष्कर्म का केस दर्ज आरोपी इंदर गुर्जर हत्या के प्रकरण में जमानत पर है वही राकेश खाती पर अपहरण व दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज है कार्यवाही में टीआई नीता देरवाल, उप निरीक्षक विजेंद्र सोलंकी ,प्रधान आरक्षक शिवकुमार गुजर, महेंद्र राव, शैलेंद्र राणा, आरक्षक विकास, लक्ष्मण, जोगेंद्र ,,साइबर सेल देवास के शिव प्रताप सिंह का सहयोग रहा.