
नर्मदापुरम/अमित बनवारी/मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के देहात थाना परिसर में देहात थाना परिवार ने एक अनोखी रस्म पुलिस थाने मे निभाई ,बताया जा रहा है कि देहात थाने मे पदस्थ महिला पुलिसकर्मी चाइल्ड केयर लीव पर जा रही है ।जिसे देहात थाना परिवार द्वारा महिला पुलिसकर्मी की गोद भराई कि रस्म अदा की गई ।थाना परिवार की इस पहल पर महिला पुलिसकर्मी ने खुशी वयक्त की है।