
इटारसी-आज तारण तरण जैन मंडल आचार्य महाराज के जन्म उत्सव पर इटारसी जैन समाज द्वारा चल समारोहों निकाला गया।इस अवसर पर इटारसी पुलिस द्वारा बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था रखी, जिससे खुश होकर जैन समाज द्वारा एसआई राधेश्याम पवार के साथ पूरे ट्रैफिक जवानों का तिलक लगाकर स्वागत किया।