ग्राम पंचायत चंदोखर में शिकायतकर्ता के द्वारा की गई शिकायत पर अधिकारियों के द्वारा जांच दल बनाकर की गई जांच, जांच में कई तथ्यों को छुपाया गया, नाबालिक बच्चों के नाम पर फर्जी मस्टर बनाकर किया गया लाखों का भुगतान, करोड़ों रुपए के घोटाले को लाखों में तब्दील कर लगभग साडे आठ लाख की वसूली भी निकली, पंचायत चंदोखर मे शिकायतकर्ता ने अधिकारियों पर मिलीभगत का लगाया आरोप अधिकारियों के द्वारा जांच सही नहीं की गई इसीलिए करोड़ों के घोटालों को लाखों में सिमटा दिया!
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि यदि जिला स्तर की टीम के द्वारा यदि जांच होती है तो निश्चित रूप से बड़ा घोटाला उजागर हो सकता था
Join DV News Live on Telegram
ग्राम पंचायत चंदोखर के शिकायतकर्ता ने बताया कि शौचालय के नाम पर भी बड़ा घोटाला किया गया!
ग्राम पंचायत चंदोखर में शासकीय कर्मचारियों के नाम से भी राशि आहरण की गई कई ऐसे लोग भी हैं जिनके डबल मजदूरी कार्ड बनाकर राशि आहरण की, कार्यों का मूल्यांकन उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के संरक्षण में फर्जी मूल्यांकन कराकर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया यह शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए हैं!
ग्राम पंचायत चंदोखर में जो अब तक सचिवों की मिलीभगत से कार्य कराए गए उन सचिवों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई क्यों?
उपयंत्री के द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी सचिवों के द्वारा अधिक राशि को अहरण कर लिया गया?