अफजल शाह/ शिवपुरी/ रन्नोद नगर परिषद के वार्ड 15 में डेंकुआ सिद्ध स्थान पर यज्ञ होने जा रहा है जिसमें आज नेगमा से होते हुए ठेकुआ सिद्ध स्थान तक भैव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और कलश यात्रा को सफल बनाया
11 कुंडीय प्रथम लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आज 30 नवंबर से शुरू हो गया है, महामंडलेश्वर स्वामी विद्या गिरी महाराज की सेविका महंत आरती गिरी महाराज कुलवा ओरछा के सानिध्य में प्रथम 11 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा और रामलीला का भव्य आयोजन रन्नौद के ढेकुआ सिद्ध बाबा आश्रम पहाड़ी के ऊपर 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 8 दिसंबर तक चलेगा।
Join DV News Live on Telegram
बुधवार को सुबह श्री गणेश पूजन कलश यात्रा निकाली इसके बाद कथा प्रारंभ हुई और पीठ स्थापना देवों का आवाहन अग्नि प्रवेश ,यज्ञ आहुति प्रारंभ आज से शुरू होगी जिसकी पूर्णाहुति एवं भंडारा 8 दिसंबर को किया जाएगा, कथावाचक राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित शिवम महाराज और यज्ञ आचार्य पंडित राजेश शास्त्री के द्वारा किया जाएगा ,यह महायज्ञ रन्नौद क्षेत्र के समूचे भक्त जनों ने के द्वारा कराया जा रहा है ,स्थानीय संत लक्ष्मण दास , महाराज घनश्याम दास महाराज का विशेष सहयोग है।