दौलत राम मेघवाल / नीमच/ नीमच जिले के रामपुरा तहसील मे यूरिया खाद को लेकर परेशान किसानो ने रोड जाम कर दिया, उक्त जानकारी अनुसार किसानो ने बताया की आये दिन खाद की कमी को लेकर हम लोग रोज परेशान होते है, सुबह 7 बजे से लाइन मे खडे होते है फिर भी आखिर में हमे निराश होकर वापस लोटना पड़ता है.
बीते शुक्रवार को सेंटर वालो ने बोला था कि आज खाद खत्म हो गया है शनिवार को आएगा फिर किसानो ने आज सुबह 7 बजे से लाइन लागानी शुरू कर दी लेकिन बाद में अधिकारियो द्वारा बताया गया कि आज खाद की गाड़ी नही आएगी, खाद की गाड़िया रोज आ रही है पर खाद जा कहा रहा है यह एक गंभीर विषय है और क्यों आखिरकार अधिकारियो द्वारा किसानो को बार बार गुमराह किया जा रहा है.
सभी किसान अपना अपना सारा काम छोड़कर समय खराब कर घंटो तक बैठे रहते है आख़िरकार कब होगा किसानो की इस समस्या का समाधान। गोदाम खाली पड़े है अगर रात को खाद की गाड़ी आई थी तो फिर कहा गई इतनी सारी खाद।