गुरुवार की सुबह 9 बजे राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जुनिया पुल के पास ग्रामीणों ने जुनियां गौशाला के सामने ग्राम के आस पास के ग्रामीणों की मवेशी नही लेने पर आवारा 150 से अधिक गायों (मवेशियों) के साथ चक्काजाम कर दिया। जिससे सड़क के और दोनो लगी वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही एसडीओपी राजेश तिवारी, तहसीलदार रामजीलाल वर्मा और थाना प्रभारी भारत सिंह घटना स्थल पहुंचे और गौशाला के गेट का ताला खुलबा कर गायों को गौशाला में प्रवेश कराया। इस दौरान गौशाला के कर्मचारी और थाना प्रभारी की बहस भी हुई।
किसानों ने बताया कि जुनिया पुल के पास अखंड दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित सर्वोदय पशु संरक्षण केन्द्र (गौशाला) की क्षमता 500 गायों की है। गौशाला के कर्मचारी ने बताया कि वर्तमान में इस गौशाला में लगभग 320 गाये है। हम अब और मवेशी नहीं ले सकते है। समिति ने मना किया है।
वही किसानों का आरोप है कि गौशाला का कर्मचारी अन्य गांव से आई गायों को पैसे लेकर गौशाला में अंदर कर लेता है। और जुनिया, चौका, आमापानी, रानीपुरा की मवेशियों को गौशाला में लेने से इंकार करता है। वर्तमान किसानों की फसले खेती में लगी हुई है। जिन्हे आवारा मवेशी कर नुकसान कर रहे है।
Join DV News Live on Telegram
395 गायों की खुराक ली है प्रशासन से
बताया जाता है कि वर्तमान गौशाला में 320 गाये है और इस माह प्रशासन से 395 गायों की खुराक ली गई है। किसानों ने आरोप लगाया कि गौशाला की खाद को भी चोरी छिपे बेचा जाता है। जबकि क्षेत्र के कई किसानों द्वारा गौशाला को निशुल्क भूसा दिया जाता है।
एसडीओपी राजेश तिवारी ने थाना प्रभारी भारत सिंह को निर्देशित किया कि आज जो गायो को गौशाला में अंदर कराया गया है। जिनके कान पर टैग लगा है। पशु चिकित्सा विभाग से टैग लगे मवेशी मालिको की पहचान कर वैधानिक कार्यवाही की जावे।।