जबलपुर के बलदेव बाग में स्थित स्मॉल वंडर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के किड्स जोन ने अपना 24 वां वार्षिक खेल दिवस ,दिनांक 3 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जिसकी थीम कोरोना महामारी में पीड़ित हुए मानव की सेवा करना रहा, इस थीम पर साला के नौनिहालों ने कोरोना योद्धा बनकर स्वच्छता अभियान रेस, कोरोना एवं सैनिटाइजर रेस ,बूस्टर डोज रेस, में हिस्सा लेकर उस साहसिक कार्य की स्पष्ट छवि को प्रस्तुत करते हुए जनमानस को यह संदेश दिया कि कोरोना महामारी के समय घर के साथ संकट की उन घड़ियों में कोरोना योद्धाओं का योगदान वास्तव में साहसिक रहा है.

इस असाधारण समय में सेवा परमो धर्म की भावना के साथ अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे चिकित्सक नर्स पैरामेडिकल स्टाफ , एंबुलेंस कर्मी एवं सफाई कर्मचारियों ने 24 घंटे काम किया तालियों के बीच विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए ,इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बेड नायर जी रिटायर्ड प्रिंसिपल क्राइस्ट चर्च गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कहा कि निश्चित रूप से स्मॉल वंडर स्कूल शिक्षा संस्कृति और खेल के साथ-साथ पीड़ित मानवता की सेवा की भी शिक्षा दे रहा है.

Join DV News Live on Telegram

इसलिए मैं साला की निर्देशिका श्रीमती पूनम अग्रवाल जी का धन्यवाद देना चाहती हूं वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही आ1111श्रीमती प्रतिष्ठा द्विवेदी प्रेसिडेंट लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश ने कहा कि जिस प्रकार रेडक्रास पीड़ित मानवता की सेवा कर अपनी अमिट छाप छोड़ता है उसी प्रकार छात्राओं को बचपन से ही करने का प्रशिक्षण दिया है इस अवसर पर साला की खेल टीचर एवं योगाचार्य रामकिशोर सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल की भावना से बच्चों को खेल के साथ ही योगा का भी प्रशिक्षण देकर सम्मानित किया जाता है एवं उनको जन सेवा के कार्य सिखाए जाते हैं.