राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप लगातार जान ले रहा है। इसके बावजूद मलेरिया विभाग शहर में डेंगू के खतरे को मानने को तैयार नहीं है। हद की बात तो ये है कि अस्पतालों में डेंगू से मौतें होने के बाद भी मलेरिया विभाग एलाइजा टेस्ट का राग अलाप रहा है। बैरागढ़ में दो सगे भाइयों की मौत के बाद शुक्रवार देर रात राजधानी के एक निजी अस्पताल में 15 साल के बच्चे की डेंगू से डेथ हो गई।

Join DV News Live on Telegram

Dengue outbreak is continuously taking lives in the capital Bhopal. Despite this, the malaria department is not ready to accept the threat of dengue in the city. The matter of limit is that even after the deaths due to dengue in the hospitals, the Malaria department is talking about the ELISA test. After the death of two real brothers in Bairagarh, a 15-year-old child died of dengue late on Friday night in a private hospital in the capital.