नर्मदापुरम संभागायुक्त श्रीमन शुक्ला द्वारा सिवनी मालवा विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया| वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है जिसमें 18 एवं 19 वर्ष के नवीन मतदाताओं को प्राथमिकता से मतदाता सूची में नाम जोड़े जा रहे हैं संभागायुक्त ने मतदान केंद्र क्रमांक 178 वघवाड़ा एवं 179 के अलावा शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 77, मतदान केंद्र क्रमांक 79, मतदान केंद्र क्रमांक86, मतदान केंद्र क्रमांक 87, तथा मतदान केंद्र क्रमांक 89 का निरीक्षण किया सभी मतदान केंद्रों पर संभाग आयुक्त द्वारा बीएलओ से दावे आपत्ति के विषय में पूछा गया तथा नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने के संबंध में विस्तार पूर्वक पूछा गया जेंडर रेशों के बारे में भी पूछा गया बीएलओ से परिचय पत्र के बारे में भी जानकारी दी गई जिसमें सभी बीएलओ ने बताया कि परिचय पत्र पहले बनाए गए थे संभाग आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि बीएलओ के परिचय पत्र तत्काल बनाए जाएं निरीक्षण के समय अनिल कुमार जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बंदना जाट, दुर्गेश भूमरकर सीईओ जनपद पंचायत, प्रमेश जैन,ललित सोनी नायब तहसीलदार, जिला निर्वाचन प्रभारी कैलाश दुबे, के अलावा बीएलओ कमलेश दुबे, अजय राठौर, जी सी सिंघाडिया, राजेश खत्री, नारायण रघुवंशी, सविता झरानिया, निर्वाचन मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी आदि उपस्थित थे

Join DV News Live on Telegram

Mr. Shukla, Divisional Commissioner, Narmadapuram inspected the polling stations of Seoni Malwa Assembly. At present, the voter list brief revision work is being done by the Election Commission of India by BLO, in which names of new voters of 18 and 19 years of age are being added to the voter list on priority. Inspected polling station number 77, polling station number 79, polling station number 86, polling station number 87, and polling station number 89. At all the polling stations, the Divisional Commissioner asked the BLOs about the claims and objections and to add the names of new voters. Asked in detail in relation to gender issues, information was also given to BLOs about identity cards, in which all BLOs told that identity cards were made earlier. Divisional Commissioner instructed that identity cards of BLOs should be made immediately. At the time of inspection, Anil Kumar Jain Sub-Divisional Officer Revenue, Deputy District Election Officer Bandana Jat, Durgesh Bhumarkar CEO Janpad Panchayat, Pramesh Jain, Lalit Soni Naib Tehsildar, District Election Incharge Kailash Dubey, besides B. LO Kamlesh Dubey, Ajay Rathore, GC Singhadia, Rajesh Khatri, Narayan Raghuvanshi, Savita Jharaniya, election media in-charge Ram Mohan Raghuvanshi etc were present.