जबलपुर:  इस वर्ष भी श्री सांई परिवार द्वारा श्री सांई दरबार सदर में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य रुप से श्री सांई बाबा का पगड़ी महोत्सव का आयोजन गुरुवार को भक्तजनों ने किया।

Join DV News Live on Telegram

सदर सांई मंदिर के प्रमुख पुजारी अर्जुन बाबा जी ने रथ पर बाबा का फोटो व बाबाजी की विशाल पगड़ी रखकर तिलक वंदन माला पहनाकर सभी भक्तजनों ने सांईबाबा की आरती की। शोभायात्रा में मुख्य अतिथियों का तिलक वंदन कर बाबा की चुनरी प्रमुख पुजारी ने भेंट की। पगड़ी महोत्सव शोभायात्रा के दौरान बाबा की पालकी व बग्घी घोड़े, दलदल घोड़ी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा संजय गांधी नगर सदर केंट से शुरु हुई जो कि सदर के विभिन्न स्थानों से होते हुए सदर सांई बाबा मंदिर परिसर में शोभायात्रा का समापन हुआ, तत्पश्चात विशाल प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर शोभायात्रा में अमरचंद्र बावरिया, संजय जैन, विनय रोहाणी, संतोष विनोदिया, सुशील विनोदिया, चिन्टू चौकसे, सांई मंदिर के सदस्य नितलेश बावरिया, सुचित विनोदिया, विवेक बावरिया, अमित पासी, सनी पिल्ले, सुमित पाासी, आनंद पासी, सपना विश्वकर्मा आदि बाबा के भक्तगण मौजूद रहे।