बानापुरा शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा में जैविक कृषि की संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हुआ। संगोष्ठी के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के प्रोफेसर डॉ एसएस संधू, उन्नत जैविक कृषक रूप सिंह राजपूत, पतंजलि योग पीठ के प्रदेश संयोजक श्री मुन्नी लाल यादव, शास कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश धुर्वे द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।

Join DV News Live on Telegram

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार रघुवंशी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उन्होंने स्वागत उद्बोधन में कहा कि सिवनी मालवा कृषि आधारित क्षेत्र है और जैविक कृषि के माध्यम से हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वास्थ्य प्रदान कर सकते हैं

इसी उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। द्वितीय दिवस के मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर डॉ एसएस संधू ने अपने व्याख्यान के माध्यम से जैविक कृषि की संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर उद्बोधन देते हुए बताया गया कि हमारे प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई ऐसी महत्वपूर्ण विशेषता होती है और वे नवाचार के माध्यम से दुनिय में बदलाव की बयार ला सकते हैं। संगोष्ठी के श्री मुन्नी लाल यादव द्वारा विद्यार्थियों को योग और ध्यान के साथ-साथ अपने अपने पलकों को कृषि के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य वक्ता के रूप में रोहना के उन्नत कृषक रूप सिंह राजपूत द्वारा जैविक कृषि को अधिक से अधिक बढ़ावा देने संबंधी अत्यंत लाभदायक जानकारी प्रदान की तथा विद्यार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सहमति प्रदान की।

महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के इनक्यूबेशन सेंटर तथा शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा के मध्य एक एमओयू साइन किया गया, इसके अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम काu संचालन डॉक्टर योगेश खंडेलवाल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम संयोजक रमाकांत सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सिवनी मालवा क्षेत्र के कृषक, विद्यार्थी संगोष्ठी में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रो एससी अग्रवाल, प्रो. एसके अग्रवाल, डॉ एसके झा, डॉ योगेश खंडेलवाल, डॉ जया कैथवास, डॉ आरती पडियार, डॉ अनुराग पथक, श्रीमती विजयश्री मालवीय, कमल सिंह अहिरवार, नवनीत सोनारे, प्रेम नारायण परते, श्रीमती गीता डोंगरे, गजानंद वास्कले, डॉ मोहन सिंह गुर्जर, रमाकांत सिंह, डॉ रश्मि सोनी, डॉ अतुल गौर, श्रीमती सुमन यादव, प्रशांत चौरसिया समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। संवाददाता अरुण कश्यप