मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब केवल 8 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इस बीच बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कुबेरेश्वर धाम के प्रदीप मिश्रा के द्वारा हाल ही में कराए कार्यक्रमों के बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग उठी है। यह मांग कांग्रेस पार्टी द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान की गई है।

Join DV News Live on Telegram

कांग्रेस ने खुला पत्र लिखकर सीएम शिवराज सिंह से मांग की है कि वह कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा के लिए समस्या निवारण मंत्रालय और धार्मिक समस्या निवारण मंत्रालय बनाकर दोनों को इनका मंत्री बनाए, जिससे प्रदेश का विकास हो। दरअसल, यह कहकर कांग्रेस ने बीजेपी के पिछले 18 सालों के कार्यकाल पर कटाक्ष किया है। पार्टी का कहना है कि इस तरह से बीजेपी सरकार की इतने दिनों की नाकामी पर भी पर्दा डल जाएगा। गौरतलब है कि छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में वहां के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर्चे पर लिखकर लोगों की समस्या का निवारण करने का दावा करते हैं। वहीं दूसरी तरफ सीहोर जिले के कुबेरेश्वरधाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा रूद्राक्ष बांटकर लोगों की कठनाईयों को दूर करने का दावा किया जाता है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुला पत्र लिखते हुए कहा है कि आपकी सरकार जिन कामों को 18 साल के कार्यकाल में न कर सकी वो यह दोनों कथावाचक कुछ ही समय में कर सकते हैं। इन पर प्रदेश की जनता का भी खासा यकीन है। ऐसे में शिवराज सरकार को इन्हें मंत्री बनाना सबसे बेहतर विकल्प है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कुबरेश्वर धाम और बागेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कैबिनेट मंत्री बनाया जाए। सीएम तत्काल प्रभाव से इनको मंत्री पद देकर जनता की कठनाईयों को दूर और बेरोजगारों को रोजगार देने का काम कर सकते हैं। शिवराज कैबिनेट ने जो काम 18 सालों में नहीं किया वो यह दोनों महारथी चंद मिनटों में कर सकते हैं।’

राकेश सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 साल से अपनी कैबिनेट के साथ मध्यप्रदेश की सेवा कर रहे हैं। 18-18 घंटे काम करते हैं, उनके 40-40 मंत्री हैं। फिर भी लोगों की समस्या हल नहीं हो पा रही है। अब दो महारथी का आगमन हुआ है एक हैं प्रदीप मिश्रा और एक हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। ऐतिहासिक पुरूष हैं ये दोनों, ये सारी समस्याओं का समाधान चुटकियों में कर देते हैं। तो मेरी तरफ से सीएम शिवराज से निवेदन है कि इन दोनों को कैबिनेट मंत्री संविधान के विशेष प्रावधान के तहत छह महीने के लिए बनाया जाए। 6 महीने बाद प्रदेश में चुनाव है। एक को समस्या निवारण मंत्रालय जबकि दूसरे को धार्मिक समस्या निवारण मंत्रालय दिया जाए।’

रूद्राक्ष बंटवाकर और पर्चा लिखवाकर कराएं लोगों की समस्याओं का समाधान

राकेश सिंह ने आगे कहा, ‘प्रदीप मिश्रा तो रूद्राक्ष के जरिए लोगों की समस्याओं का निवारण कर रहे हैं, 46 लाख के करीब रूद्राक्षों का वितरण कर रहे हैं। मेरा सरकार से आग्रह है कि इन्हें साढ़े सात करोड़ रूद्राक्ष प्रदान किए जाएं और राशन दुकानों के माध्यम पूरे प्रदेश के गरीबों में बंटवाया जाए। ताकि सभी के कष्ट दूर हो सकें। सबको नौकरी मिले, रोजगार मिले, बच्चो का पढ़ाई में मन लगे और नफरत का अंत हो जाए। वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर्चा लिखकर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का भूत, भविष्य और वर्तमान बताएं, जिससे बेरोजगारी खत्म हो।’