सिवनी मालवा : शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सोमालवाड़ा में तृतीय दिवस का प्रारंभ प्रभात फेरी के साथ हुआ । परियोजना कार्य में स्वयंसेवकों द्वारा बेटी बचाओ एवं मतदाता जागरूकता स्वच्छता अभियान पर संपूर्ण ग्राम में नारे लेखन का कार्य किया ।
Join DV News Live on Telegram
बौद्धिक सत्र में कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ एसके अग्रवाल ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम वासियों एवं स्वयंसेवकों को मतदान की प्रक्रिया एवं मतदाता की जिम्मेदारी और मतदान की अनिवार्यता के बारे में बतलाया । श्री कमल सिंह अहिरवार ने मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्वतंत्र भारत में लोकतंत्र की भूमिका एवं निर्वाचन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला ।
इसके साथ ही समस्त ग्राम वासियों और स्वयंसेवकों को मतदान के लिए प्रेरित किया । श्री नवनीत सोनेर ने कम संसाधन होते हुए अधिक से अधिक कैसे प्राप्त किया जा सकता है। इसके बारे में जानकारी दी इसके साथ ही जन अभियान परिषद सिवनी मालवा के ब्लॉक समन्वयक श्री हरिदास दायमा ने बाल संरक्षण बाल अधिकार एवं वृक्षारोपण किया जाना एवं वृक्षारोपण को आगे कैसे संरक्षित किया जाए इसके बारे में स्वयंसेवकों को बताया । श्री बलराम सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बौद्धिक प्रकोष्ठ सिवनी मालवा ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहन सिंह गुर्जर एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके रघुवंशी को साधुवाद दिया कि उन्होंने ग्राम सोमालवाड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप आयोजित किया
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ दिग्विजय सिंह खत्री द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें निरीक्षण में सभी विधाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वयंसेवकों , कार्यक्रम अधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके रघुवंशी को धन्यवाद दिया । जिला संगठक खत्री जी ने स्वयंसेवकों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना गीत स्वयंसेवकों के साथ राम रावण खेल राष्ट्रीय सेवा योजना का जोड़ी बनाओ खेल खेला इस अवसर पर राजेंद्र पवार दीपक, अभिनय खरे, प्रीतेश सेवरिया , आशीष, दिसोरिया ,योगेंद्र , राजकुमार ,इमरान शाह , जितेंद्र कीर और अनिल गौर, नमन वर्मा , शिवम मालवीय ,विनय ,आदर्श गौर एवं आदर्श तंवर के द्वारा मंच संचालन किया गया ।