बागबहरा थाना क्षेत्र के पतेरापाली गुरुदेव मानस आश्रम से हैवानियक की एक घटना सामने आई है. यहां तीन सेवादारों ने एक महिला सेवादार के रूप में काम कर रही नाबालिग लड़की को बेरहमी से पीटा है. उन्होंने उसके मुंह में जलती हुई लकड़ी तक डाल दी.
Join DV News Live on Telegram
बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.
ये पूरा मामला 24 फरवरी का है. महासमुंद के बागबहरा थाना क्षेत्र में स्थित जय गुरुदेव मानस आश्रम पतेरापाली में भोग लगाने को लेकर सेवादारों का नाबालिग से विवाद हो गया था. इस पर 3 सेवादारों ने एक नाबालिग लड़की के मुंह में जलती हुई लकड़ी डाल दी. उन्होंने लाठी से उसकी बेरहमी से पिटाई भी की. घटना की जानकारी के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.