पिपरिया: एक सप्ताह की हड़ताल पर चल गया। अधिवक्ता संघ ने सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट को हड़ताल संबंधी ज्ञापन सौंपा। अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर न्याय के लिए पूर्व में ज्ञापन दे चुके अधिवक्ता एक बार फिर न्यायालय में कार्य नही करेंगे।

हड़ताल अवधि एक एक या दो दिन की नही बल्कि एक सप्ताह के लिए होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीपति ने 25 प्रकरणों को एक माह में निपटाने अधीनस्थ न्यायालयों को आदेश जारी किया है। आदेश से सभी जगह वकीलों में रोष है।

Join DV News Live on Telegram

पूर्व में भी मुख्य न्यायाधीपति को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है, परंतु आदेश न तो वापस लिया गया है, न ही उक्त संबंध में कोई कार्यवाही की गई है। इस आदेश से वकीलों को न्यायालयीन कार्य में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिससे अधिवक्ता समुदाय में रोष है।

अध्यक्ष कमलेश पुरविया,सचिव दंगल सिंह ने कहा वकीलों को आदेश से मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। 6 मार्च से 12 मार्च तक सभी वकील हड़ताल पर रहेंगे।