हनुमान चालीसा के YouTube पर कई संस्करण उपलब्ध हैं, लेकिन हरिहरन की आवाज में गए गए ‘हनुमान चालीसा’ को सबसे ज्यादा सुना जाता है।

हिंदू धर्म में बजरंग बली की उपासना के लिए पढ़ा जाने वाले हनुमान चालीसा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यू पाने वाला वीडियो बन गया है. म्यूजिक कंपनी T-Series ने कहा कि गुलशन कुमार द्वारा प्रस्तुत और सिंगर हरिहरन की आवाज में गाया गया “हनुमान चालीसा” 3 अरब बार देखा जाने वाला YouTube पर पहला भारतीय वीडियो बन गया है.

Join DV News Live on Telegram

अब इस चालीसा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

दरअसल, हरिहरन द्वारा गाए गए ‘हनुमान चालीसा’ के वीडियो को 300 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। यह पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय वीडियो को इतने अधिक व्यूज मिले हों।

गौरतलब है कि साल 1983 में गुलशन कुमार ने टी-सीरीज कंपनी की शुरुआत की थी।
दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारतीय म्यूजिक यूट्यूब वीडियो जस मानक का पंजाबी गाना ‘लहंगा’ है।