सिलिकॉन वैली बैंक क्राइसिस अमेरिकी सरकार के लिए परेशानी बनती दिख रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सोमवार को इस क्राइसिस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इतना ही नहीं वे इवेंट से उठकर चले गए। इस घटना का वीडियो अब तक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। पहली बार नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में छोड़कर चले गए हों। इससे पहले चीनी स्पाई बैलून घटना पर भी बाइडेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। घटना के बारे में बताने के बाद जब बाइडेन से सवाल हुए, तब भी वे बिना जवाब दिए कॉन्फ्रेंस के बीच से चले गए थे।

Join DV News Live on Telegram

राष्ट्रपति जो बाइडेन व्हाइट हाउस में “लचीली बैंकिंग व्यवस्था को बनाए रखने और ऐतिहासिक आर्थिक सुधार की रक्षा” विषय पर बोल रहे थे। स्पीच खत्म होने के बाद रिपोर्टर ने राष्ट्रपति बाइडेन पूछा था कि आप इस बारे (सिलिकॉन वैली बैंक क्राइसिस) में अभी क्या जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ? और क्या आप अमेरिकियों को आश्वस्त कर सकते हैं कि ऐसा नहीं आगे होगा?, लेकिन जो बाइडेन इस सवाल का जवाब दिए बिना ही वहां से चले गए।

पिछले साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लाइव माइक्रोफोन पर पत्रकार के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। तब व्हाइट हाउस फोटो सेशन के मौके पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फॉक्स न्यूज के पत्रकार को लाइव माइक्रोफोन पर ‘सन ऑफ बिच’ कहा था।

पत्रकार ने बाइडेन से पूछा था कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से मिड टर्म इलेक्शन में आपकी पार्टी का कितना नुकसान होगा। इसपर बाइडेन ने कहा कि इससे नुकसान नहीं फायदा होगा और इसके बाद उन्होंने पत्रकार को ‘स्टूपिड सन ऑफ बिच’ कहा था।HSBC ने अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक की UK यूनिट को खरीद लिया है। ये डील केवल 1 पाउंड, यानी करीब 99 रुपए में हुई है। अधिग्रहण की कीमत केवल नाम के लिए है, क्योंकि सिलिकॉन वैली बैंक के पूरे कर्ज को सरकार का बैकअप है। यानी HSBC को इस डील के बाद कोई लोन नहीं चुकाना होगा।

HSBC ने कहा कि 10 मार्च तक, सिलिकॉन वैली बैंक UK लिमिटेड के पास करीब 5.5 अरब पाउंड का लोन था और लगभग 6.7 अरब पाउंड की जमा राशि थी। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में SVB UK ने 88 मिलियन पाउंड का प्रॉफिट बिफोर टैक्स दर्ज किया था।