तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री और उम्र को लेकर सवाल उठाया है. मोइत्रा ने दावा किया है कि निशिकांत दुबे की ओर से फाइल किए गए एफिडेविट में उनकी शिक्षा और उम्र को लेकर अगल-अलग दावे किए गए हैं.

Join DV News Live on Telegram

टीएमसी सांसद ने मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा है कि 2009 के शपथ पत्र में सदस्य (निशिकांत दुबे) की आयु 37 साल है जबकि 2014 के शपथ पत्र में उम्र 42 साल बताई गई है. मोइत्रा ने दावा किया है कि दोनों ही शपथ पत्रों में 1982 में मैट्रिंक पास करने का जिक्र है. इसका मतलब हुआ कि उन्होंने 10 साल की उम्र में मैट्रिक की परीक्षा पास की है.