नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जंतर-मंतर से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार करना है तो मेरी पार्टी में रहकर करो. दूसरी पार्टी में करोगे तो कार्रवाई होगी. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी को नींद नहीं आती है. इसलिए वह गुस्से से भरे रहते हैं.
Join DV News Live on Telegram
दिल्ली के जंतर मंतर से बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज से 100 साल पहले अंग्रेजों ने भी किसी को पोस्टर चिपकाने के आरोप में किसी को गिरफ्तार नहीं किया था. न हीं किसी फर एफआईआर की थी. भगत सिंह ने सोचा भी नहीं था कि एक ऐसा भारत बनेगा कि 100 साल के बाद ऐसा प्रधानमंत्री आएगा कि पोस्टर चिपकाने के जुर्म में 138 एफआईर दर्ज कर दी जाएंगी.
साथ ही दिल्ली के सीएम ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के यहां से एक भी पैसा नहीं मिला है. फिर भी इन लोगों को जेल में डाला हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा शराब घोटाला गुजरात में हुआ है. फिर भी केंद्र सरकार चुप बैठी है. गुरुवार को अरविंद केजरीवाल शहीदी दिवस के कार्यक्रम में बोल रहे थे.
इसके पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे किए जा रहे हैं. ताकि इनको खत्म किया जा सके. केजरीवाल ने कहा कि हमारा कांग्रेस पार्टी से मतभेद है. मगर राहुल गांधी को इस तरह से मानहानि मामले में नहीं फसाना चाहिए था. सरकार से सवाल पूछना जनता और विपक्ष का काम है.