मानहानि के एक मामले में सूरत कोर्ट की ओर से गुरुवार को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद आज शुक्रवार को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. अब इस मसले पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने पूछा है कि जब आपने संसद में नेहरू सरनेम रखने का जिक्र किया था तो फिर आपको तो किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी.
Join DV News Live on Telegram
प्रियंका ने एक के बाद एक चार ट्वीट करते हुए कहा कि आपने (नरेंद्र मोदी) भरी संसद में कश्मीरी पंडित समाज का अपमान किया था और पूछा था कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते हैं. तब तो आपको तो संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया गया. उन्होंने पूछा कि क्या आपका मित्र गौतम अडानी संसद और भारत की जनता से बड़ा हो गया है?
गांधी परिवार को परिवारवादी कहे जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा है कि इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है. गौतम अडानी पर सवाल उठाया गया तो आप बौखला गए? कांग्रेस की महासचिव ने कहा कि आपके नेताओं ने शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही और मीर जाफर कहा, एक सीएम ने यहां तक सवाल उठाया था कि राहुल गांधी का पिता कौन है?
..@narendramodi जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?
कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है…1/4
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2023