शिमोगा. कर्नाटक के शिमोगा जिले में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के घर के कई प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए. घटना के कई वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें दिखाया जा रहा है कि पूर्व सीएम के घर के बाहर बंजारा समुदाय के सैकड़ों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए हैं. प्रदर्शनकारी इतने उग्र हैं कि पुलिस को उन पर जबरन कार्रवाई करके कंट्रोल करना पड़ रहा है.

Join DV News Live on Telegram

दरअसल बंजारा समुदाय के ये लोग राज्य सरकार के अनुसूचित जाति पर आरक्षण के हाल मे लिए गए फैसले का विरोध कर रहे हैं. दरअसल सीएम बसवराज बोम्मई ने केंद्र को अनुसूचित जातियों के लिए नए तरह के आरक्षण की सिफारिश भेजी है. यह शिक्षा और नौकरी दोनों क्षेत्रों के लिए जारी की गई है.


नई सिफारिश में कहा गया है कि शेड्यूल कास्ट के लिए जो 17 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है उसमें से 6 प्रतिशत शेड्यूल कास्ट के लिए (लेफ्ट), 5.5 प्रतिशत शेड्यूल कास्ट (राइट), 4.5 प्रतिशत ठचेबल्स के लिए और बाकी बचा एक प्रतिशत बाकियों के लिए रखा जाए.

यह फैसला एजे सदाशिवा कमीशन की रिपोर्ट में दी गई सिफारिशों के बाद लिया गया है. यह कमीशन 2005 में कांग्रेस-जनता दल (सेक्यूलर) की सरकार के दौरान गठित की गई थी. इस कमीशन को राज्य में शेड्यूल कास्ट को दिए गए आरक्षण को उपवर्गीकृत करने की जरूरत को देखते हुए गठित किया गया था.विरोध प्रदर्शन कर रहे बंजारा समुदाय के नेताओं ने कहा है कि राज्य सरकार के इस फैसले से उन्हें इस आरक्षण से मिलने वाला फायदा खत्म हो जाएगा. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि वह तुरंत अपने इस फैसले को वापस लें.