सोनी लिव की वेब सीरीज रॉकेट बॉयज सीज़न 1 की तरह रॉकेट बॉयज सीजन 2 को भी ऑडियंस ने खूब पसंद किया है. इस सीरीज में मशहूर बॉलीवुड एक्टर जिम सर्भ ने साइंटिस्ट होमी भाभा का किरदार निभाया है. जिम सर्भ ने कहा कि अगर मौका मिले तो वो रतन टाटा का किरदार जरूर निभाना चाहेंगे. इस दौरान उन्होंने होमी भाभा के साथ उनके कनेक्शन का दिलचस्प किस्सा भी साझा किया.

जिम सर्भ ने कुछ साल पहले होमी भाभा की टेबल एक एक्सिबिशन से खरीदी थी. जिम ने मुस्कुराते हुए कहा कि “मुझे इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि किस्मत मुझे फिर एक बार फिर होमी भाभा से मिलवाएगी और उनका किरदार मैं निभाउंगा. लेकिन अब मैं होमी भाभा की तरह बाकी लोगों की चीजें भी इकट्ठा करने लगा हूं, जिनका किरदार मैं निभाना चाहता हूं.”

कोई एक ऐसी पर्सनालिटी बताइये, जिसका किरदार आप निभाना चाहते हो? इस सवाल पर जिम सर्भ ने कहा कि “मैं रतन टाटा का किरदार निभाना चाहूंगा. इसकी वजह सिर्फ ये नहीं है कि हमारे बीच पारसी कनेक्शन है. बल्कि उनका काम करने का तरीका, काम के प्रति उनका प्यार, जानवरों के प्रति उनकी करुणा, ये सभी मुझे प्रभावित करते हैं, यही वजह है कि अगर मौका मिले तो ये किरदार मैं जरूर करूंगा.”

होमी भाभा और विक्रम साराभाई की प्रेरणादायी कहानी रॉकेट बॉयज में बयां की गई है. इस सीरीज का सीजन 2 भारत के ‘स्माइलिंग बुद्धा’ के मिशन यानी की देश की पहली परमाणु टेस्ट की जानकारी देता है. लेकिन सीरीज के 3 रे सीजन में होमी भाभा या विक्रम साराभाई नहीं दिखेंगे क्योंकि उन दोनों की इस कहानी में मौत हो चुकी है.