ज्ञानवापी प्रवेश पर 15 अक्तूबर को हुई थी हिंदू-मुस्लिम पक्ष की बहस, बहस के बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 27 अक्तूबर यानि आज की दी की थी। तो इस केस पर आज वाराणसी कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। यह मामला भगवान आदि विश्वेश्वर से जुड़ा है। भगवान आदि विश्वेश्वर के विराजमान का मामला सुनवाई योग्य है या नहीं इस पर आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में फैसला आ सकता है।
15 अक्तूबर को अदालत में लॉर्ड आदि विश्वेश्वर के नेक्स्ट फ्रेंड किरन सिंह की तरफ से मानबहादुर सिंह, शिवम गौड़ और अनुपम द्विवेदी ने दलीलें पेश की थी। वरिष्ठ अधिवक्ता मानबहादुर सिंह ने कहा कि वाद सुनवाई योग्य है या नहीं, इस मुद्दे पर अंजुमन इंतजामिया की तरफ से जो भी मुद्दा उठाया गया है वह साक्ष्य व ट्रायल का विषय है।