श्योपुर: मामला राजस्थान के खातोली कस्बा निवासी धर्मेंद्र का है जिस पर पर श्योपुर जिले की देहात थाना पुलिस ने ईको कार में 7 पेटी अवैध शराब भरकर ले जाने का केस दर्ज किया था।

जिस वजह से उसने मंगलवार को उसने आत्महत्या कर ली। बुधवार दोपहर 3.30 बजे एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर जलालपुरा के पास धर्मेंद्र के परिजन उसका शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई। प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भी शामिल हो गए थे । पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया इसमे पुलिस ने महिलाओं को भी पीटा, लाठीचार्ज में कांग्रेस विधायक को भी चोट आई।

इसके बाद में मौके पर पहुंचे अफसरों ने हंगामा शांत कराया। पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज कर निलंबित भी कर दिया।

धर्मेंद्र के परिजनों का आरोप है कि श्योपुर जिले की देहात थाना पुलिस ने उनके बेटे पर कार में अवैध शराब रखने का झूठा केस दर्ज किया है। पुलिस ने झूठे केस में फंसा कर प्रताड़ित किया। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की है। मृतक के परिजनों ने मांग की है कि देहात पुलिस थाने के दोषी स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए, उन्हें सस्पेंड किया जाए। पकड़ी गई गाड़ी को छोड़ा जाए और केस वापस लिया जाए।

Join DV News Live on Telegram