सीहोर: पुलिस अधीक्षक श्री मंयक अवस्थी व्दारा क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने साथ ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी करने हेतु जिले के समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में रेहटी थाना प्रभारी निरीक्षक गोपिन्द्रसिंह राजपूत के नेतृत्व में रेहटी पुलिस टीम व्दारा दो डीजल चोरो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पुलिस ने 4 लाख का मशरुका भी जप्त किया है।

घटना का विवरणः

दिनांक 18.09.22 को भागीरथ जाट निवासी कलवाना जोङ की रिपोर्ट पर से अप. क्र 409/22 धारा 379 भादवि व दिनांक 20.09.22 को फऱियादी प्राण सिहं लोधी निवासी विजय नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर अप. क्र 410/22 धारा 379 भादवि का थाना रेहटी मे अज्ञात चोरो के विरुद्ध डीजल चोरी का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था कि रेहटी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की दो व्यक्ति डीजल चोरी करने की फिराक मे घूम रहे है की सूचना तस्दीक पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व्दारा माली बाया रोड़ पर घेराबंदी करते हुए दो व्यक्तियो को पकङा जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम हेमन्त लोधी पिता लालजी राम लोधी व शाहरूख खा पिता कल्ला खा मेवाती बताया जिनके पास से डीजल चोरी कर बेचने से हिस्से मे आए 20,000 रुपये मिले। आरोपीगणों से पूछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा अपने दो अन्य साथीयो के साथ घटना घटित करना बताया प्रकरण मे घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार कीमती करीबन चार लाख भी जप्त की गई आरोपीयो से चोरी की अन्य घटनाओ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिकाः

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपिन्द्रसिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम उनि कमलेश चौहान, उनि राजू मखोड़, उनि दीपक सर्राटी, सउनि राजकुमार यादव प्र.आर. 701 दीपक सेन, आर. 114 करन जाट आर 557 लवकेश जाट आर 642 राम मनोहर, आर.587 मोहर सिहं आर. 125 आदर्श की सराहनीय भूमिका रही।