नर्मदापुरम: इटारसी के पास श्री रामानुज नगर में भगवान वेंकटेश्वर और भारत माता का विशाल मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। ओबैदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे 46 फोरलेन हाईवे पर धौखेड़ा में 5 एकड़ में यह मंदिर बनेगा इस परिसर का नाम श्री बैकुंठ-सुदर्शन धाम रखा गया है। 6 नवंबर रविवार को मंदिर का भूमिपूजन होगा। जिसमें मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल शामिल होंगे। यह मंदिर अखिल भारतीय श्री स्वामी सीतारामाचार्य भागवत गोठी न्यास बनवा रहा है।

6 नवंबर रविवार को मंदिर का भूमिपूजन होगा। जिसमें मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल शामिल होंगे। 6 नवंबर को राज्यपाल इटारसी आएंगे। सुबह 11:15 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस इटारसी पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे ग्राम धोखेड़ा में वैकुंठ सुदर्शन धाम, श्रीरामानुजनगर पहुंचेंगे। न्यास के अध्यक्ष श्रीश्री 1008 युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य महाराज ने बताया कि मंदिर लगभग 2 साल में बनकर पूरा हो जाएगा। मंदिर में विशाल गोपुर, प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल, श्री वेकंटेंश विद्यापीठ, परिक्रमा पथ, 108 दिव्यदेशों के दर्शन के साथ ही गोशाला, सत्संग भवन, बगीचा, नौकायन परिक्रमा, श्री रामानुज स्वामीजी का विशाल विग्रह, कल्याण मंडप आदि रहेगा।