मामला भिंड जिले के भोग थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुआरी नदी का है हादसे के बाद जागा प्रशासन बीते 1 दिन पहले फूप थाना अंतर्गत आने वाली कुआरी नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर अनियंत्रित 22 चक्का ट्रक नदी में जा गिरा था जिससे दोनों ड्राइवरों की दर्दनाक मौत हुई थी.
इस घटना के बाद जिले के आला प्रशासनिक अधिकारियों ने हाईवे किनारे पीएनसी कंपनी के ठेकेदारों को गति अवरोध का निर्माण तथा साइन बोर्ड लगाने के निर्देश के बाद पीएनसी कंपनी के ठेकेदार के द्वारा साइन बोर्ड लगाने तथा गति अवरोध बनाने का कार्य शुरू कर दिया है वहीं टूटी पुल की रेलिंग की भी मरम्मत कर दिया है इस दौरान पीएनसी कंपनी के कर्मचारी राघवेंद्र सिंह भदोरिया ने कहा की कुआरी नदी के पुल के हादसे की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाने के साथ-साथ गति अवरोध बनाए जा रहे हैं जिससे कि आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा ना हो और भारी वाहन अनियंत्रित व हाई स्पीड में ना चले.