
भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच के दौरान एक नन्हें फैन की तस्वीर काफी वायरल हुई थी। यह बच्चा भारत और जिम्बाब्वे मैच के दौरान जबरन मैदान मैं घुसना महंगा गया और रोते-रोते वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मिलने का प्रयास करने लगा। इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए बच्चे पर साढ़े छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
मैदान पर गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और खींचने लगे। तभी रोहित ने इन्हें आराम से बाहर ले जाने को कहा। मैच कुछ समय के लिए रुक गया। इस फैन के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल पाई। इस मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।