भिण्ड जिले के रहने वाले रंजना नगर के प्रवीण कुशवाह का हुआ निधन, प्रवीण कुशवाहा सन 2000 में सीआरपीएफ में नए गांव शिवपुरी में भर्ती हुए थे। प्रवीण कुशवाह अभी जालंधर कपूरथला में सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे।, 15 दिन पहले छुट्टी लेकर घर आए थे लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ जाने से, वहां से सीधे एच एन एच प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए लेकिन इलाज के कुछ घंटों के बाद प्रवीण कुशवाह की मौत हो गई प्रवीण कुशवाहा की शादी सन 1996 में हुई थी ।प्रवीण के दो बच्चे हैं एक बच्ची सोनम कुशवाह उम्र 24 वर्ष गोपाल कुशवाहा उम्र 20 वर्ष। प्रवीण की दुखद खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया प्रवीण के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वही आसपास के लोग एवं सभी रिश्तेदार जैसे ही दुखद घटना सुनी वैसे ही सब शहीद के घर पहुंचे। शहीद प्रवीण कुशवाहा का पार्थिव शरीर उनके निज निवास रंजना नगर बाईपास रोड लाया गया। जहां से मुक्तिधाम पर आज सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई उनकी मुखाग्नि बेटे गोपाल कुशवाहा ने दी। परिवार का भरण पोषण प्रवीण कुशवाहा कर रहे थे।