BHOPAL
ओ मेरे आराध्य तुम्हारा निष्ठुर मौन मुखर कब होगा
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण हेतु गत 30 वर्षों से अखण्ड उपवासरत् परमपूज्या कलयुग की शबरी स्वरूपा गृहस्थ साध्वी माता श्री उर्मिला चतुर्वेदी जी के ब्रम्हलीन हुए एक माह पूर्ण होने पर बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र में भजन कार्यक्रम एवं श्रद्धाँजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल नगर के उनसे जुड़े अनुयायियों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया माता जी की जेष्ठ पुत्री डाॅ कल्पना मिश्रा ने कहा की हम सब माता जी द्वारा दिये गये उपद्देश्यों को अपने जीवन में आत्मसात कर शुभ संकल्प के सांथ जीवन को सार्थक करें। इस अवसर पर राजस्थान जयपुर से पधारी चेतना तिवारी द्वारा माता जी के प्रिय भजनों को प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर केन्द्र के निदेशक महेश सक्सेना झरनेश्वर महादेव मंदिर के पंडित श्री दीपक शास्त्री चाणक्य समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष राहुल यादव बालसाहित्यकार हेमराज कुर्मी युवा समाजसेवी विशाल सिंह,हर्षित तिवारी,चन्द्रकांत विश्वकर्मा,माधव सिंह राजपूत सहित काफी संख्या में अनुयायी उपस्थित रहे।