भोपाल ब्रेकिंग

चुनाव नजदीक आते ही संतों की शरण और मंदिर जाने लगे मसूद -शमशुल हसन

मुस्लिमों के रहनुमा बना करते थे भोपाल में 3 साल बाद हो रहे आलमी तब्लीगी इज्तिमा में वे दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे

संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को बताया बहरूपिया

भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं और उनकी छवि कांग्रेस के तमाम विधायकों से हर हमेशा अलग रही है लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनका झुकाव हिंदू धर्म के प्रति कार्यक्रमों में ज्यादा हो रहा है अचानक से वे मंदिरों में पहुंच रहे हैं करवा चौथ के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं
साथ ही संतों की शरण में भी विधायक मसूद दिखाई दे रहे हैं इतना ही नहीं वर्तमान में उनके द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह मां नर्मदा को चुनरी अर्पित करते हुए भी नजर आ रहे हैं अचानक से उनके हिंदू धर्म के कार्यक्रमों में अधिक सक्रियता को लेकर उन पर सवालिया निशान भी खड़े होने लगे हैं ।

Join DV News Live on Telegram

संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शमशुल हसन ने बयान जारी करते हुए विधायक आरिफ मसूद पर जमकर हमला बोला ।

उन्होंने विधायक मसूद पर हमला बोलते हुए कहा कि आरिफ मसूद का भी मुस्लिमों के रहनुमा बना करते थे लेकिन चुनाव नजदीक आते ही जब उन्हें अपनी सीट खतरे में दिखाई देने लगी तो वह मंदिर मंदिर घूमने लगे हैं लेकिन 3 साल बाद हो रहे आलमी तब्लीगी इज्तिमा में वे दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ रहे हैं ।