मोती और मशरूम से स्वरोजगार रतलाम के नामली के बड़ौदा ग्राम में दिव्या अरुण यादव के खेत पर कार्यकम संपन्न हुआ
कार्यक्रम में 50-60 लोगों ने भाग लिया। नर्मदापुरम मध्य प्रदेश के सफल या मुख्यमंत्री से सम्मानित बमूरिया एग्रो के संचालक अमित बमूरिया एवं उनके सहयोगी प्रदीप चौधरी द्वारा मोती की खेती, सीप के आभूषण या मशरूम, सघन मछली पालन एवं अनुबंध खेती से लाखो रुपये कैसे कमाए कार्यक्रम
विषय में प्रशिक्षण दिया। बमूरिया ने बताया की मोती/मशरूम का उत्पादन किसान से सीधे खरिदेंगे। DICCI (दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के रतलाम जिला प्रमुख अविनाश कटारिया जी ने आए हुए लोगों को सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। जिसमे लोगों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। दिव्या अरुण यादव एवं उनकी टीम का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।