नर्मदापुरम के बनखेड़ी में गायत्री परिवार एवं महिला मंडल की नगर शाखा द्वारा पुरुषोत्तम मिश्रा द्वारा बताया गया की प्राचार्य श्रीमती सुनीता वाधवा प्रभारी मालानी परिवार द्वारा शिक्षण संस्था जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के हेतु भूमि दान की गई जिसमें वर्तमान पद पर पदोन्नति एवं नवनिर्वाचित में सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल नगर परिषद के 15 सदस्यों का गायत्री मंत्र दुपट्टा साहित्य एवं गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी जीवन लाल मालानी द्वारा की गई इसी दौरान अपने उद्बोधन में केसरी सिंह नामदेव समन्वयक गायत्री परिवार बनखेड़ी द्वारा बताया गया
<h4 style=”text-align: center;”><a href=”https://t.me/DVNewsLive” target=”_blank” rel=”noopener”><span style=”text-decoration: none; color: white; background-color: #f44336; padding: 14px 25px; text-align: center; display: inline-block;”>Join DV News Live on Telegram</span></a></h4>
कि हमारे गायत्री परिवार में किसी भी गायत्री परिजन को विदा जिले में बनखेड़ी को सीएम राइज करने की परंपरा नहीं है बल्कि स्कूलपाप्त हुआ जिससे नगर में सभी परिवार में जोड़ने का प्रयास किया नागरिकों को खुशी एवं प्रसन्नता है जाता है इटारसी से पधारे मोहनलाल इस अद्भुत कार्य के लिए श्रीमती वाधवा सेमरी से श्रीमती प्रतिभा साहू रखेगी उन्होंने आश्वासन दिया की एवं बनखेड़ी से श्रीमती ताराबाई साहू,कुंजीलाल पटेल बाचावानी से कन्हैया लाल पटेल एवं पत्रकारों का सम्मान भी किया गया जबलपुर से पधारे संचालित है प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता वाधवा द्वारा बताया गया कि 9 वर्ष पूर्व मेरी पदस्थापना टैगोर स्कूल में प्राचार्य के पद पर हुई थी उस समय टैगोर हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थिति 0 थी जिसे प्रशासन जनता एवं गायत्री परिवार के सहयोग से सुधार करना संभव हुआ ,
बनखेड़ी में किसी भी काम के लिए मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी तो मैं हमेशा तत्पर रहूंगी इस कार्यक्रम में नगर परिषद के सभी 15 सदस्य एवं संजीव मालानी दादू वीर पटेल संजय कुमार जैन बाचावानी से रमेश पटेल संतोष पटेल रामेश्वर पटेल बनखेड़ी गायत्री परिवार के परसराम मिश्रा मेघराज पटेल अभिनेश पटेल कमलेश साहू एलपी सोनी बालमुकुंद साहू राम गोपाल साहू ल्लस्र४’ गौर कैलाश राय घनश्याम मेहरा राधेलाल पटेल पूर्व सरपंच महिला मंडल कीहीरेश्वरी सुमन सविता गौर अनीता साहू संगीता साहू मधु दुबे मीना मिश्रा राम कुमारी नामदेव इंदिरा साहू मनीषा साहू एवं महिला मंडल की सभी बहने उपस्थित रहे नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति भी काफी संख्या में रही अंत में श्री एल पी सोनी वरिष्ठ परिजन गायत्री परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।