मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। करोंद इलाके के आरिफ नगर स्थित CNG पंप पर गैस भरवाने पहुंचे ऑटो में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया । पंप के कर्मचारियों और ऑटो ड्राइवर जब आग नहीं बुझा पाए तो ऑटो को धक्का देकर दूर किया। फिर फायर ब्रिगेड ने ऑटो में लगी आग पर काबू पाया। यदि पंप पर ही ऑटो से आग की लपटें उठ जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

आरिफ नगर में सीएनजी पंप है। उसके ठीक सामने प्राइवेट हॉस्पिटल और पास में नगर निगम का कचरा प्लांट है। गुरुवार सुबह यहां पर एक ऑटो को गैस भरने के लिए लाया गया था। ऑटो में गैस भरी ही जा रही थी कि शार्ट सर्किट हो गया और गैस लीकेज होने लगी। इससे ऑटो ने आग पकड़ ली। चंद सेकंड में ही ऑटो धुं-धुं कर जलने लगा।

Join DV News Live on Telegram