भोपाल में नशे में वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसना किया शुरू,ऐसे वाहन चालकों के चालान काटने के साथ उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी किए जा रहे हैं निरस्त,इस कार्रवाई के लिए पुलिस ले रही परिवहन विभाग की मदद,3 महीने में 168 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस किए जा चुके हैं निरस्त।

Join DV News Live on Telegram

अभी तक भोपाल में शराब पीकर वाहन चलाने वालों का ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान काटती थी,चालान दस हजार रुपए तक हो सकता था, गाड़ी कोर्ट के आदेश पर मिलती थी,लेकिन अब पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए फिर से कड़े कदम उठाए हैं,शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस किए जा रहे हैं निरस्त।

वाहन चेकिंग के दौरान अब जितने भी नशे में वाहन चलाने वाले लोग पकड़े जा रहे हैं उनके चालान तो काटे ही जा रहे हैं साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किए जा रहे हैं,ट्रैफिक पुलिस संबंधित आरटीओ से कर रही पत्राचार, इस पत्राचार पर आरटीओ भी ले रहा एक्शन,पहली बार 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द, कार्यवाही जारी।