भोपाल/अमित बनवारी/पत्रकारों की दयनीय स्थिति और मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा दिन-ब-दिन पत्रकारों के विरुद्ध जारी किए जा रहे तुगलकी वा असंवैधानिक आदेशों के विरुद्ध आज स्थानीय रविंद्र भवन प्रांगण में दोपहर 3 बजे पत्रकारों की भव्य बैठक संपन्न हुई । जिसमें बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए पत्रकारों ने अपना रोष व्यक्त कर आगामी दिनों में एक प्रदेश स्तरीय आंदोलन छेड़े जाने का संकल्प लिया ।
Join DV News Live on Telegram
भारत के सबसे बड़े पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे से संबद्ध मध्य प्रदेश इकाई के बैनर तले आयोजित इस खुला मंच रूपी बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई व लगभग एक दर्जन मांगों का प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया गया कि आगामी 3 दिनों में सर्वप्रथम इन मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर मांगों का निराकरण कराया जाएगा।
यदि फिर भी जनसंपर्क विभाग ने अपनी हठधर्मिता कर निर्धारित समय में इन मांगों को हल नहीं किया तो प्रदेश भर के समस्त पत्रकारों के हित में एक भव्य आंदोलन छेड़ा जाएगा।
बैठक में आईएफडब्ल्यू जे मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सलमान खान, महासचिव संजय दुबे ,मोईनउद्दीन ,मनोज कौशल, अकरम कुरैशी, सैयद महफूज अली,जुबेर खान, संतोष तिवारी ,विमल कुमार, युसूफ खान ,सुरेंद्र ओमरे ,मोहन सिंह ,श्री कुरैशी जी ,दौलत राम साहू ,प्रमोद तिवारी , एसआर अली, हसीब सिद्दीकी, एमजे खान, सुनील साहनी, कुलवंत सिंह ,आमिर अली रिजवी, डॉ सुरेंद्र सिंह, एल एन तिवारी आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद थे। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकारों ने दूरभाष पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।