
अमित बनवारी/सपा में शामिल हुए संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, शमशुल हसन पहुंचे सपा कार्यालय, सपा कार्यालय पहुंच कर ली सपा की सदस्यता, प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में ली सपा की सदस्यता, संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शमशुल हसन ने समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया है।
वे शुक्रवार को सपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने उन्हें सपा की सदस्यता दिलाई इस दौरान शमशुल हसन सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सपा में शामिल हुए ।
Join DV News Live on Telegram
इससे पहले भी शमशुल हसन समाजवादी पार्टी के में रह चुके हैं । सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने बताया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अगर भोपाल की किसी भी सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगे तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं । वही शमशुल हसन ने बयान देते हुए कहा कि उनकी घर वापसी नहीं हुई है बल्कि वह घर में ही थे लेकिन अब वह और ज्यादा सक्रियता के साथ सपा के लिए काम करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे ।